Wednesday, April 1, 2015

                           27 नक्षत्रों के नाम और देवता ( 27 Zodiac Nakshatras & there Lords ) 




१-अश्विनी नक्षत्र के देवता अश्विनी कुमार जी और स्वामी केतु हैं !
२-भरणी नक्षत्र के देवता यमराज जी और स्वामी शुक्र हैं !
3-कृत्तिका नक्षत्र के देवता अग्नि देव जी और स्वामी सूर्य है !
४-रोहिणी नक्षत्र के देवता ब्रह्मा जी और स्वामी चन्द्रमा है !
५-मृगशिरा नक्षत्र के देवता चन्द्रमा जी और स्वामी मंगल है !
६-आर्द्रा नक्षत्र के देवता शिव जी और स्वामी राहु हैं !
७-पुनर्वसु नक्षत्र के देवता अदिति माता जी और स्वामी गुरु हैं !
८-पुष्य नक्षत्र के देवता बृहस्पति देव जी और स्वामी शनि हैं !
९-आश्लेषा नक्षत्र के देवता नागदेव जी और स्वामी बुध हैं !
१०-मघा नक्षत्र के देवता पितृदेव जी और स्वामी केतु हैं !
११-पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के देवता भग देव जी और स्वामी शुक्र हैं !
१२-उत्तराफाल्गुनी नक्षत्र के देवता अर्यमा देव जी और स्वामी सूर्य हैं !
१३-हस्त नक्षत्र के देवता सूर्य देव जी और स्वामी चन्द्रमा हैं !
१४-चित्रा नक्षत्र के देवता विश्वकर्मा जी और स्वामी मंगल हैं !
१५-स्वाति नक्षत्र के देवता पवन देव जी और स्वामी राहु हैं !
१६-विशाखा नक्षत्र के देवता इन्द्र देव एवं अग्नि देव जी और स्वामी गुरु हैं !
१७-अनुराधा नक्षत्र के देवता मित्र देव जी और स्वामी शनि हैं !
१८-ज्येष्ठा नक्षत्र के देवता इन्द्र देव जी और स्वामी बुध हैं !
१९-मूल नक्षत्र के देवता निरिती देव जी और स्वामी केतु हैं !
२०-पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र के देवता जल देव जी और स्वामी शुक्र हैं !
२१-उत्तराषाढ़ा नक्षत्र के देवता विश्वेदेव जी और स्वामी सूर्य हैं !
२२-श्रवण नक्षत्र के देवता विष्णु जी और स्वामी चन्द्र हैं !
२३-धनिष्ठा नक्षत्र के देवता अष्टवसु जी और स्वामी मंगल हैं !
२४-शतभिषा नक्षत्र के देवता वरुण देव जी और स्वामी राहु हैं !
२५-पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र के देवता अजैकपाद देव जी और स्वामी गुरु हैं !
२६-उत्तराभाद्रपद नक्षत्र के देवता अहिर्बुध्न्य देव जी और स्वामी शनि हैं !
२७-रेवती नक्षत्र के देवता पूषा [सूर्य ]देव जी और स्वामी बुध है !

No comments:

Post a Comment