Friday, October 28, 2011

~*~ Vikram Sawant ( विक्रम सवंत २०६८) 2068 Prediction ~*~



~*~ Vikram Sawant ( विक्रम सवंत २०६८) 2068 Prediction ~*~

विक्रम सवंत २०६८ २७/१०/११ को गुरुवार कार्तक शुद् एकम से शुरु हुआ; * महत्व के ग्रह गोचर
१) न्याय और कर्म कारक ग्रह शनिदेव १६/११/११ से कन्या राशी से शुक्र कि राशी और अपनी उंच कि राशी तुला राशी मे प्रवेश करेंगे .जो ढाई
साल तुला राशी मे परिब्रह्मन करेंगे.
२) मायावी ग्रह राहु वृशिक राशी मे और केतु वृषभ राशी मे परिब्र्हमन करेंगे .
३) देव गुरु बृहस्पति ( गुरु) मेष राशी में परिब्रह्मन कर रहे है ; जो १७/५/२०१२ से राशी बदल कर वृषभ राशी में प्रवेश करेंगे .
४) उग्र ग्रह मंगल ३०/१०/११ से सिह राशी मे प्रवेश करेंगे और ८ महिने सिह राशी अग्नितत्व कि राशी मे परिब्रह्मन करेंगे .

५ ) भारत कि प्रजा , जनसमुह के लिए भी अचे संकेत नही है , केन्द्र सरकार मेह्न्गाई को रोक्ने मे नाकाम जाएगी , भारत कि प्रजा मेह्न्गाई से त्रस्त हो जाएगी. प्रजा आन्दोलन करेगी ,
६) औद्योगिक और वैज्ञानिक शेत्र मे भारत देश कि प्रगति होगी .
७) भारत कि सर्हदो शुरक्षित नही होगी ; पाकिस्तान एवं चाइना भारत कि शर्हदो मे अपना वर्चस्व एवं घुसखोरी करेंगे , सरहद अशान्त रहेगी ; जम्मु कश्मिर मे अशान्ति रहेगी भारतीय लश्कर को वहा खडे पाव शुरक्षा हेतु रहेन होगा.
८) बोम्ब विस्फोट ; आंतक वाद एवं जान माल का नुकशान भारत कि प्रजा को सहन करना होगा.
९) कोई जाने माने देश नेता की मृत्यु हो सकती है.
१० ) कुदरती आपति जैसे धरती कंप से विनाश होगा ; या अतिवृस्ती या दुष्काल का सामना होगा .
11 ) शेयर मार्केट काफी उप्पेर निचे होगी ; ; तेजी का रुख कुछ समय के लिए रहेगा . मार्केट में मंदी होगी १४००० से १५००० तक मार्केट नीच गिर सकता है.शेर मार्केट में संभल कर इन्वेस्ट करे .
१२) केंद्र सरकार कि मुश्केलिया बढे गी ; काँग्रेस मे आपसी फुट बधेगी , और नए गप्ले प्रजा के सामने आयेंगे , ओवर ऑल केंन्द्र सरकार पुरी तारह नाकाम होगी , भाजपा मे भी आपसी फुट बधेगी; इलेक्शन होंगे तो निर्णय १ पक्ष मे मेजोरिटी नही मिलेगा कोइ पक्ष को.
१३ ) सारे महत्व के ग्रह गोचर को देखते हुए " भारत वर्ष एवं विश्व के देशो लिए अशान्ती क निर्माण होगा ; संकेत अछे नही है .आर्थिक मंदी बढेगी , व्यापारी गन के लिए काफी मुस्किल का समय होगा ;
१४ ) खास कर अमेरिका मंदी की और बढ़ते हुए दिखेगा और उसकी प्रतिक्रिया पुरे विश्व में दिखेगी .
१५) सोने का भाव बढेगा .एवं प्रोपर्टी , जमींन के भाव बढेगा.
१६) फिर भी भारत की तरक्की धीमी लेकिन आगे की और बढ़ेगी .
१७) पेट्रोल गैस के भाव और बढेगा, कोई नियंत्रण नहीं रहेगा

रिगार्ड्स ,
ज्योतिषाचार्य हिमांशु .





1 comment:

  1. ~ Share market Report prediction cum True ~

    My Prediction on @ Ma Astro.blog abut Indian share mkt ..on...28.oct.2011...cum "True " n " perfact " see yesterday mkt..15,175. :).

    11 ) शेयर मार्केट काफी उप्पेर निचे होगी ; ; तेजी का रुख कुछ समय के लिए रहेगा . मार्केट में मंदी होगी १४००० से १५००० तक मार्केट नीच गिर सकता है.शेर मार्केट में संभल कर इन्वेस्ट करे .

    ReplyDelete